मातृ शक्ति ने सीखे आत्म रक्षा के गुर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा, आत्मसम्मान की रक्षा में पारंगत करने के उद्देश्य रविवार को हापुड़ आर्य समाज मंदिर में एक प्रशिक्षण शिविर आयोजि किया गया। शिविर में महिलाओं व बालिकाओं को दंड प्रहार, जूड़ो आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का उद्देश्य नारी में आत्म विश्वास पैदा करना है।
आर्य समाज के डा.राधा रमन ने बताया कि आर्य वीरांगना दल द्वारा आयोजित शिविर में परिधि माहेश्वरी व ज्योति सक्सैना ने लाठी चलाना तथा जूडो आदि का प्रशिक्षण हर रविवार को दिया जाता है। शिविर में शामिल मातृ शक्ति के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ वैदिक संस्कृति का भी पाठ पढ़ाया जाता है और बड़ी तादाद में मातृ शक्ति शिविर में पहुंच रही है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर