
Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप ई रिक्शा से यात्रा कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि एक महिला चोर शातिर तरीके से महिलाओं के पर्स से चोरी की घटना को अंजाम दे रही है। एक पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
17 अक्टूबर को हापुड़ के न्यू शिवपुरी निवासी शशि कौशिक ई रिक्शा में सवार होकर हापुड़ आ रही थी। इसी दौरान एक महिला सामने आकर बैठ गई जिसकी गोद में एक बच्चा भी था। इसी बीच महिला ने अपना बच्चा पीड़िता के ऊपर गिरा दिया और मौका देखकर महिला चोर ने उसके पर्स से 5000 रुपए, सोने की चेन और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए। पीड़िता को चोरी का पता चला तो वह तुरंत हापुड़ कोतवाली पहुंची और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
























