हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : शासन के आदेश पर जनपद हापुड़ में महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। हापुड़ की रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी कुचेसर चोपला प्रभारी प्रतिमा त्यागी ने शनिवार को महिलाओं की समस्याएं सुनी और उन्हें हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया। प्रतिमा त्यागी का कहना है कि यदि किसी भी महिला को कोई परेशानी होती है तो वह तुरंत शासन द्वारा संचालित हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकती है या वह महिला थाने पहुंचकर निसंकोच अपनी परेशानी पुलिस को बता सकती है। इस दौरान पहुंची महिलाओं की प्रतिमा त्यागी ने समस्याएं सुनी।