गढ़मुक्तेश्वर (अशोक तोमर): शराब के अवैध कारोबार में अब महिलाएं भी शामिल हो रही हैं। दरअसल कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनपद हापुड़ में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात की गई कार्यवाही के अंर्तगत आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व स्टाफ तथा पुलिस टीम व सब इंस्पेक्टर प्रीतम के द्वारा भगवंतपुर, नया गाँव, रेत वाली मडैया, शेरा किशना की मडैया आदि गाँवों में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान सविता पत्नी ओमप्रकाश निवासी भगवंतपुर से दो कैनो में लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर, थाना गढ़मुक्तेश्वर में कार्यवाही की गई तथा सूरजो पत्नी रघुवीर निवासी शेरा किशना की मडैया से एक प्लास्टिक के कट्टे में पाउच में लगभग 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने दी।
ये भी देखें: हापुड़ में ज्वैलर्स की दुकान चट कर गई दीमकें,लाखों का नुकसान:

























