महिलाओं ने किया हापुड़ कोतवाली का घेराव

0
1334
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






महिलाओं ने किया हापुड़ कोतवाली का घेराव

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पहुंची महिलाओं ने एक फिजियोथेरेपिस्ट पर गंभीर आरोप लगाए और फिजियोथैरेपिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अपनी मांगों के समर्थन में पहुंची महिलाओं ने कोतवाली पर जमकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके पश्चात मामला शांत हुआ।

दरअसल हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने बताया कि आठ जून को वह दोपहर के समय हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फिजियोथैरेपी केंद्र पर थेरेपी कराने के लिए गई थी। महिला का दावा है कि उसने थेरेपी के रुपए एडवांस में जमा करा दिए हैं। जब वह आठ जून को थेरेपी कराने के लिए पहुंची तो वहां मौजूद एक फिजियोथेरेपिस्ट ने लेडिस स्टाफ को किसी बहाने बाहर भेज दिया और महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला का दावा है कि जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया और किसी से मामले में कुछ ना कहने की बात कही लेकिन महिला ने अपने पति को कॉल कर मामले से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलते ही महिला का पति व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। इसी बीच फिजियोथैरेपिस्ट ने महिला के पति समेत अन्य के खिलाफ मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। महिला का दावा है कि थैरेपिस्ट द्वारा दर्ज कराया गया मुकदमा पूरी तरह झूठा है। पीड़िता का कहना है कि उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। अपनी मांगों के समर्थन में पीड़ित महिला, अन्य महिलाओं के साथ हापुड़ कोतवाली पहुंची और जमकर प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी

अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी

साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700