
महिलाओं ने किया खिचड़ी का वितरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद् हापुड परिवर्तन के तत्वधान में रेलवे रोड स्थित देवी मंदिर में मकर सक्रांति का त्यौहार मंगलवार को मनाया गया। इस उपलक्ष में सैकडों लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने सभी को मकर संक्रांति पर्व की बधाई और शुभकमनाएं दी। साथ ही सुख-समृद्धि की कामना की। संस्था की अध्यक्ष डॉ आराधना बाजपेयी- ने कहा कि सनातन धर्म में हर साल बड़े धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। सचिव शिल्पी गर्ग ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसर ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि और खुशियों का आगमन होता है। महिला संयोजिका बीना गर्ग ने बताया इस दिन लोग दान पुण्य और पूजा पाठ करते हैं, भगवान सूर्य को अर्घ देते हैं| मीडिया प्रभाकर बबीता सिंह- ने बताया कि इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है। इसलिए त्यौहार को मकर सक्रांति कहा जाता है। इस अवसर पर आराधना बाजपेयी, शिल्पी गर्ग, बीना गर्ग, बबीता सिंह, पूनम गुप्ता, महिमा गोयल, निधि जैन, श्रुति अग्रवाल, कविता गुप्ता,नीतू गर्ग, रेनू गर्ग, दीपाली मित्तल, दीपिका बंसल, सुनीता शर्मा, नीरू मित्तल, रचना जिंदल आदि उपस्थित रहें।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
























