हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित गढ़ चुंगी के पास उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब आसपास के क्षेत्र की महिलाएं एकत्र होकर अवैध झुग्गी-झोपड़ी का विरोध करने लगी। महिलाओं ने आरोप लगाया कि झुग्गियों की वजह से रास्ता बेहद तंग हो गया है, अतिक्रमण किया हुआ है लेकिन अधिकारी चुप रहते हैं जो कार्रवाई नहीं करते। इसी बीच क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा हो गई।
हापुड़ के मोहल्ला लक्ष्मणपुरा, हरजसपुरा, कवि नगर, प्रहलाद गढ़ी, मोहितपुरम, असगरपुरा, बनारसीपुरा व चेतनपुरा की सैकड़ों महिलाएं शनिवार को गढ़ चुंगी पर पहुंची जहां उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी के पास जमकर हंगामा किया और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं झुग्गी में मौजूद महिलाएं भी बाहर निकल आई और दोनों पक्षों में जमकर नोक झोंक हुई। सूचना पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की महिलाओं को समझाने का प्रयास किया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
