महिलाओं ने परस्पर सहयोग से मनाई होली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की कुछ महिलाओं ने परस्पर सहयोग से होली पर्व मनाया और गुलाल से होली खेल कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।
गृहणी पारुल जिंदल, सिमरन गोयल, रेखा, मनीषा, ज्योति, ममता, बबीता, मोनिका, कीर्ति, शिरिया, दक्षिता, याशू, कयाश आदि हापुड़ के पीएस गार्डन में एकत्र हुए और होली खेली। महिलाओं ने होली के मल्हार भी गाए और ढोल पर जमकर नृत्य किया।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166


