अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी ना होने पर महिला को घर से निकाला, छह पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर स्थित एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज की मांग करने का आरोप लगाया है। अतिरिक्त दहेज में बाइक व 50 रुपए की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसके साथ मार पिटाई कर घर से निकाल दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पति समेत छह पर मुकदमा दर्ज किया है।
विवाहिता ने बताया कि 24 नवंबर 2023 को उनकी शादी हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक व 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न करते। ससुराल पक्ष के लोगों ने मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
