हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शासन द्वारा संचालित 102 एंबुलेंस में एक बार फिर नवजात की किलकारी गूंजी है। हापुड़ के गांव ट्याला निवासी राखी पत्नी अरुण को गुरुवार की रात लगभग 10:30 बजे प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद सूचना पाकर 102 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी रवि कुमार गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर रवि ने बड़े ही सूझबूझ के साथ एंबुलेंस को सड़क किनारे रुकवाया और आशा लता की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया जहां महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं जिन्हें हापुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस अवसर पर एंबुलेंस स्टाफ की परिजनों ने प्रशंसा की।