VIDEO: महिला ने किया शरीर दान

0
1072









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):   हापुड़,c-ब्लॉक संजय विहार आवास विकास कॉलोनी की श्रीमती रेखा मैंसी बनी लोगो के लिए मिसाल । अपना पूरा देह या शरीर मरण उपरांत लाला लाजपत स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ को दान किया।

ऐसा करना सभ्य समाज में बहुत ही बहादुरी का काम है और ऐसा करने वाले बहुत कम है करोड़ों में से कोई एक ही कर पाता हैं। श्रीमती रेखा मैसी का कहना की अगर मेरा शरीर मरण उपरांत देश के काम आए इस से अच्छा मेरे लिए और कुछ नही हो सकता और इसकिए मेरी इच्छा अनुसार मैंने मेरा शरीर या देह मेडिकल कॉलेज को दान किया जाएगा। आपका जीवन भी बहुत ही प्रेरणा सूत्र रहा है। आपने अपने जीवन में अपने बच्चो को समाज के प्रीति जागरूक किया जन्म दिन या कोई विशेष दिन गरीबो को राशन बाटना और सेव दी ह्यूमैनिटी ट्रस्ट की संस्थापना की जो हापुड़ शहर के गरीब बच्चो की पढ़ाई एवं खेल कूद पर काम कर रही है। साथ साथ समय समय पर कपड़े एवम खाने का प्रबन्द कराया । आप कहना हैं की और लोग भी इस मुहिम से जुड़े को आगे बढे और देश की तरकी मैं साथ दे और लोगो की मदद करे । आइये हम सब मिलकर इस देश को एक बेहतर देश बनाये ।

OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here