
महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
बुलंदशहर के खुर्जा निवासी ऋषि ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रचना की शादी 17 साल पहले डहाना गांव के रहने वाले की युवक से की थी। शादी के इतना समय बीतने के बावजूद भी रचना की कोई संतान नहीं थी। ऐसे में ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उसे ताना देते थे। शुक्रवार को रचना की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। वह ससुराल पहुंचे तो देखा की रचना के मुंह से झाग निकल रहे थे। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं लेकिन फेफड़े, गुर्दे और अन्य आंतरिक अंगों में सूजन और रक्तस्त्राव पाया गया है। चिकित्सकों ने मौत का कारण अनिश्चित बताते हुए आंतरिक अंगों को बिसरा परीक्षण के लिए सुरक्षित रख लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com




























