Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeGarhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़गढ़मुक्तेश्वर में शराब बेचते महिला पकड़ी गई

गढ़मुक्तेश्वर में शराब बेचते महिला पकड़ी गई










गढ़मुक्तेश्वर में शराब बेचते महिला पकड़ी गई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):होली पर्व के मद्देनजर आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है।टीम ने गढ़मुक्तेश्वर में एक महिला को 12लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है जबकि अन्य स्थानों पर कुछ साथ नहीं लगा।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-२ गढ़मुक्तेश्वर संजीव कुमार सिंह ने स्टाफ के साथ आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर भगवतपुर में दबिश दी। भागवत पुर में परमजीत कौर को 12 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद स्टेशन रोड मंडी, इंदिरा नगर गढ़ रोड, स्याना चौपला पुल के नीचे स्थित कबाड़ी की दुकान तथा बदरखा स्थित एस के ईट भट्टा, सुधीर कुमार दादू ईट भट्ठे का सघन निरीक्षण किया गया। संदिग्ध ढाबे के अंतर्गत पटियाली पंजाबी ढाबा, श्री गंगा ढाबा का निरीक्षण किया गया। कबाड़ी वालों , ईट भट्ठा एवं ढाबा के निरीक्षण में किसी प्रकार की अवैध मदिरा की प्राप्ति नहीं हुई। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 धौलाना मय स्टाफ द्वारा आज एन०डी एल सी के लाइसेंस नवीनीकरण हेतु रामा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में अनुज्ञापन व अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर ढाबो,कैन्टीनों,कबाडी व फैक्ट्रीयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उनके मालिकों निर्देशित किया गया की कोई भी अवैध कार्य न हो,व देशी/विदेशी/बियर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। QR कोड़ द्वारा स्कैन किया गया व सही पाया गया।
-गोपालजी श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1मय आबकारी स्टाफ द्वारा देशी/विदेशी/ बियर केशव नगर, आदर्श नगर, देशी/विदेशी मेरठ मोड़, भांग आदर्श नगर व संदिग्ध ढाबे/चिकन प्वाइंट का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया गया। विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया, रैण्डम रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाए गए। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।

खुशखबरी: हापुड़ में खुल गया SUPER 99, खरीदें सामान, शुरूआत मात्र 29 रुपए से

अग्रवाल महासभा चुनाव: जानिए अग्रबंधु सेवा ग्रुप की योजनाएं

अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील

अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!