
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में रविवार की रात एक सड़क हादसे हुआ जिसमे बच्ची और महिला की मौत हो गई। घायलों को देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार एक सेंट्रो कार में सवार होकर एक परिवार मेरठ से हाफिजपुर आ रहा था। जैसे ही वह क्षेत्र की चंतौली रोड पर पहुंचे तो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे के दौरान महिला और उसकी मां की मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।























