हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र में चंडी फटाक से मात्र 100 मीटर की दूरी पर मंगलवार को मुरादाबाद-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान धौलाना के गांव कंदोला निवासी अंजलि के रूप में हुई है। मृतका की शादी 14 साल पहले कंदोला निवासी अनुज के साथ हुई थी। अनुज वर्तमान में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मौके पर अंजलि के देवर पवन और गौरव रेलवे ट्रैक पर रोने लगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।