बिजली के 15 खम्भों से तार चोरी, फसल में पानी न लगने से किसान परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में तार चोरों के हौंसले लगातार बुलंद हैं। बीती रात चोर करीब 15 बिजली के खम्भों से तार चोरी कर फरार हो गए। जब बुधवार की सुबह किसान खेतों पर पहुंचे और गेहूं की फसल की कटाई चालू की तो उन्हें चोरी का पता चला। इसके बाद उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत विद्युत विभाग से मामले में संपर्क किया। वहीं क्षेत्र में बिजली के तार चोरी होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों में बेहद नाराजगी है जिनका कहना है कि खेतों पर काम कर रहे मजदूरोंव किसानों को प्यास लग रही है। ऐसे में वह पानी की व्यवस्था कहां से करें? इसी के साथ भीलिया भी खेत में लगा हुआ है। यदि उसको समय पर पानी नहीं मिलता तो सारी फसल खराब हो जाएगी।
गांव दादरी में चोर करीब 15 खम्भों से बिजली के तार चोरी कर फरार हो गए। मंगलवार की रात को चोरों ने इत्मीनान के साथ तार चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब बुधवार की सुबह किसान खेतों पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हासिल हुई। इस दौरान विनय प्रकाश त्यागी, प्रेम त्यागी, सुधीर चौधरी, रेवती शरण, पुष्पेंद्र आदि के खेतों में खड़ी फसल प्रभावित है। फिलहाल खेतों में गेहूं की कटाई का काम चल रहा है। भीलिया को यदि दो दिन तक पानी नहीं मिला तो फसल भी खराब हो जाएगी। क्षेत्रवासियों व ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है जिन्होंने बिजली विभाग से तारों को तुरंत दुरुस्त करने तथा पुलिस से चोरों को पकड़वाने की मांग की है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

