हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने गत दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जनपदों के निकाय प्रभारियों की हापुड़ में बैठक कर यह दावा किया कि सूबे मे होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा का परचम फहरायेगा।
यदि जनपद हापुड़ में चार निकायों में भाजपा की स्थिति पर निगाह डालें तो भाजपा को निकाय चुनाव का किला फतह करना फिलहाल टेढ़ी खीर दिखाई दे रहा है। जनपद की तीनों विधानसभा हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर व धौलाना पर भाजपा का कब्जा है, परंतु निकायों की स्थिति बिलकुल अलग है।
नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के चेयरमैन पद बसपा से जीते सोना सिंह अब सपा है। परिषद के इस क्षेत्र में भाजपा के साथ-साथ समाजवादी पार्टी का अच्छा-खासा दबदबा है और बसपा भी पीछे नहीं है। सपा-रालोद गठबंधन भाजपा को कड़ी टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम है। यानि कि इस सीट पर भाजपा-सपा में सीधी टक्कर होने की सम्भावना है।
नगर पंचायत बाबूगढ़ के चेयरमैन पद पर बसपा के जगवीर गुर्जर काबिज है। नगर पंचायत बाबूगढ़ के विकास हेतु प्रदेश सरकार से आर्थिक रुप से मदद न मिलने के कारण विकास कार्य ठप्प है। कर्मचारियों को भी गत कई माह से वेतन नहीं मिला है। बाबूगढ़ के मतदाता भाजपा से खिन्न दिखाई दे रहे है। इस सीट पर भाजपा व बसपा में सीधी टक्कर होगी।
नगर पालिका परिषद हापुड़ क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों से आए बड़ी संख्या में मतदाताओं की संख्या में बढ़ौत्तरी हुई है और ये मतदाता रालोद समर्थक है। परिषद के 41 वार्डों में भी भाजपा का बहुमत नहीं है. मोदी-योगी से बैर नहीं, तिकड़ी की खैर नहीं का नारा भी हापुड़ क्षेत्र में बुलंद होता जा रहा है। भाजपा के विरुद्ध बाहरी मतदाता, अल्पसंख्यक मतदाता तथा बहुजन समाज का अधिकांश मतदाता और भाजपा नेताओ की कार्यप्रणाली से नाखुश मतदाता भाजपा को नुकसान पहुंचा रहा है। फिलहाल हापुड़ सीट पर सपा, बसपा व भाजपा में त्रिकोणात्मक मुकाबला होगा, जो भाजपा के लिए टेढ़ी खीर साबिह हो सकता है।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा क्षेत्र सर्वण बाहुल्य है। गत चुनाव में निर्दलीय गीता गोयल ने भाजपा प्रत्याशी को पराजित कर जीत हासिल की थी , जो बाद मे भाजपा में शामिल हो गई। पिलखुवा में भाजपा, बसपा में टक्कर दिखाई दे रही है।
हापुड़ में अब घर बैठे मंगवाए कुल्हड़ पिज़्ज़ा: 8979755041
