विद्युत टेंडर आवंटन घपले में किस पर गिरेगी गाज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इसे बिजली विभाग पर कलंक ही कहा जाएगा कि चार वर्षो में नियमों को ताक पर रख कर टेंडर दिए गए। अब इन टेंडरों की जांच से हड़कम्प मचा है। टेंडर आवंटन में घपला साबित होने पर बिजली कर्मचारियों पर गाज गिरना तय है।
बता दें कि विद्युत विभाग के हापुड़ सर्किल में वर्ष-2020 से 2024 तक के टेंडरों की जांच चल रही है। 14 अगस्त को प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के आदेश पर डायरेक्टर टेक्निकल ने हापुड़ सर्किल का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने 2020 से 2024 तक किस-किस फर्म को टेंडर हुए थे, इसकी फाइल मांगी थी। अब फाइलों को एमडी ऑफिस भेज दिया गया है।
बता दे कि विद्युत विभाग के हापुड़ सर्किल में 2020 से 2024 तक टेंडरों में खपला होने की पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी से शिकायत हुई थी। शिकायतकर्ता ने लगातार दो फर्म को नियम विरूद्ध टेंडर देने की शिकायत की थी। इसपर एमडी ने डायरेक्टर टेक्निकल नंद कुमार मिश्रा को जांच सौंपी थी। डायरेक्टर टेक्निकल ने 14 अगस्त को हापुड़ सर्किल का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने वर्ष- 2020 से 2024 तक की फाइलों की जांच की थी।
डायरेक्टर टेक्निकल कुछ महत्वपूर्ण फाइलों को अपने साथ भी ले गए थे। एथे। उन्होंने अधिक्षण अभियंता से वर्ष-2020 से 2024 तक किस- किस फर्म को टेंडर हुआ है। फर्स्ट लोवेस्ट, सेकेंड लोवेस्ट और थर्ड लोवेस्ट वाली फर्म की फाइल भिजवाने के निर्देश दिए थे। इसपर हापुड़ सर्किल से टेंडरों की फाइलों को मेरठ डायरेक्टर टेक्निकल ऑफिस भेजा गया है। अगर टेंडरों में हेराफेरी मिलती है तो विभाग के पूर्व अधिकारियों और वर्तमान लिपिकों पर भी कार्यवाही होना लगभग तय माना जा रहा है, जिससे विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586