
HPDA का इन अवैध कालोनी पर कब चलेगा चाबूक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद की तीनों तहसील हापुड़, धौलाना व गढ़मुक्तेश्वर के अन्तर्गत लोग बैखोफ हो कर अवैध कालोनी काट रहे हैं और इन अवैध कालोनी में अवैध निर्माण भी तेजी से हो रहा है।
कालेधन के कुबेरों ने एक ग्रुप बनाकर गांव नवादा के निकट एक किसान की कृषि भूमि को खरीद लिया और फिर कृषि भूमि को उप खंडों में बाट दिया है, जिन्हें आवास बनाने वाले जरूरतमंदों को बेचा जा रहा है। अवैध कालोनी की ओर आकर्षण पैदा करने हेतु टावर की सड़क बनाई गई है और बिजली पोल खड़े करके तार भी खींचे गए है। हरियाली के लिए पौधारोपण किया गया है। ईटों से निशानदेही करके प्लाट बेचे जा रहे हैं। ये प्लाट में बारिश के कारण घास-फूस व पौधों आदि से कवर हो गए है।
अवैध प्लाटिंग करने वाले लोग किसान से खरीददार को सीधे बैनामा करा रहे हैं। भोले-भाले किसान को यह नहीं पता कि पूंजीगत लाभ पर उसे आयकर देना होगा।
थाना हाफिजपुर के अन्तर्गत गोव फाजिलपुर उर्फ मीरापुर क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रही एक कालोनी की चर्चा हर जुबान पर है। इस कालोनी में प्लाट 12-15 हजार रुपए गज के दाम बताए जा रहे है। कालोनी पर नजर दौड़ाने से पता चलता है कि किसान के एक कृषि भूखंड को खरीद कर उपभूखंडों में बांटा गया है। कालोनी में पक्की सड़क बनाई गई है। पेड़-पौधे लगाए गए है।
कहीं-कहीं बिजली के पोल दिखाई दे रहे है और उन पर तार लटके है। कालोनी के कुछ भूखंडों पर भवन भी बने है जिनमें लोग निवास कर रहे हैं। एचपीडीए को गांव नवादा व मीरापुर क्षेत्र में तेजी से पनप रही अवैध कालोनी की ओर भी देखना चाहिए औऱ बुलडोजर घुमाना चाहिए।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

























