होशियारी देवी अस्पताल में बिना योग्यता महिला का उपचार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कब?










होशियारी देवी अस्पताल में बिना योग्यता महिला का उपचार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कब?

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की कलेक्ट्रेट के पास स्थित होशियारी देवी अस्पताल में लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली।  मामले को करीब एक हफ्ता हो चुका है। अस्पताल के प्रबंधक मनोज कुमार ने इन आरोपों को नकार दिया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए स्टेटमेंट से यह स्पष्ट है कि बिना एलोपैथिक डिग्री के ही चिकित्सक यहां उपचार कर रहे थे। इस घटना को लगभग एक हफ्ता बीत चुका है लेकिन अस्पताल के खिलाफ अभी तक कोई खास कार्रवाई नहीं हुई है। उस दौरान हापुड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस ओर कोई खास कार्रवाई नहीं की गई जिससे सभी सवालों के घेरे में है।

मामला दो अप्रैल की शाम का है जब गांव गोयना के रहने वाले नरेंद्र 40 साल की सुनीता देवी को सांस लेने में हो रही परेशानी के बाद आनंद विहार स्थित होशियारी देवी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया लेकिन महिला की हालत लगातार बिगड़ती चली गई जिसे आईसीयू में भी भर्ती कराया गया लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार सांस लेने में परेशानी का कारण महिला की गर्दन का ऑपरेशन होना था। इसके लिए चिकित्सक ने महिला का ऑपरेशन करके छेद बनाया और पाइप लगाकर सांस की नली में डाल दिया। बताया जा रहा है कि चिकित्सक ऑपरेशन ठीक तरीके से नहीं कर पाया और ना ही सांस की नली में पाइप को फिट किया जा सका। लापरवाही भरे ऑपरेशन के बाद महिला ने दम तोड़ दिया जिससे परिवार में कोहराम मच गया और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने डॉक्टर वेद प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया था और मामले की जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद तीन सदस्यीय टीम अस्पताल पहुंची थी और जांच की थी। जांच अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया था की जांच में पाया गया है कि चिकित्सक के पास एलोपैथिक डिग्री ही नहीं है। बिना योग्यता के ही उसने महिला की गर्दन का ऑपरेशन किया। अस्पताल में एक्स-रे तक की सुविधा नहीं थी। हालांकि अस्पताल के प्रबंधक मनोज कुमार ने आरोपों का नकारते हुए कहा था कि महिला की हालत खराब थी जिसे टीबी भी था और फेफड़े भी खराब थे। उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग की जो जांच सामने आई है। उसके आधार पर भी अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606


  • Related Posts

    काइट सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने शिक्षा व जागरूकता के लिए कराया सीरत-ए-नबी टेस्ट

    🔊 Listen to this काइट सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने शिक्षा व जागरूकता के लिए कराया सीरत-ए-नबी टेस्ट हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): काइट सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में सीरत-ए-नबी टेस्ट का…

    Read more

    पति-पत्नी के विवाद में डेढ़ वर्षीय बालक की मौत

    🔊 Listen to this पति-पत्नी के विवाद में डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में पति-पत्नी…

    Read more

    You Missed

    काइट सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने शिक्षा व जागरूकता के लिए कराया सीरत-ए-नबी टेस्ट

    काइट सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने शिक्षा व जागरूकता के लिए कराया सीरत-ए-नबी टेस्ट

    पति-पत्नी के विवाद में डेढ़ वर्षीय बालक की मौत

    पति-पत्नी के विवाद में डेढ़ वर्षीय बालक की मौत

    हादसे को दावत: टेढ़ी-मेढ़ी टूटी बांस बल्ली से गुजर रहे बिजली के तार

    हादसे को दावत: टेढ़ी-मेढ़ी टूटी बांस बल्ली से गुजर रहे बिजली के तार

    उफानी गंगा व तेज बहाव में नाव की छत पर खड़े होकर स्टंट

    उफानी गंगा व तेज बहाव में नाव की छत पर खड़े होकर स्टंट

    बच्चों को पिलाई गई एल्बेंडाजोल की दवा

    बच्चों को पिलाई गई एल्बेंडाजोल की दवा

    खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण शिविर से 30 लाभान्वित

    खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण शिविर से 30 लाभान्वित
    error: Content is protected !!