हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हापुड़ पहुंचे ऐसे में अपने भाई की हत्या के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर मृतक की बहन अपने दो बच्चों के साथ जनसभा स्थल पर पहुंची जो लगातार सीएम से मिलने की मिन्नतें करती रही. मुख्यमंत्री से मिलने की जिद करते हुए महिला रोती रही. मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला को समझाया लेकिन महिला काफी देर तक रोती रही.
मिली जानकारी के अनुसार महिला की शादी 28 फरवरी साल 2017 को गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के गांव आबूपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ हुई थी. महिला का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग लगातार प्रताड़ित कर रहे थे जिन्होंने 10 फरवरी साल 2018 को महिला को बेरहमी से पीटा व धारदार हथियार से वार कर महिला की हत्या का प्रयास किया.
इसके बाद पीड़िता गाजियाबाद के थाना निवाड़ी में तहरीर लेकर पहुंची. पुलिस ने मुरादनगर में महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.
इसी बीच आरोपियों ने महिला के भाई की 16 जुलाई को हत्या कर दी. मामले में गाज़ियाबाद पुलिस ने मिथिलेश, सोनू, मोनू व गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. महिला का कहना है कि यदि गाजियाबाद पुलिस ने समय रहते मुकदमा दर्ज किया होता तो उसके भाई की जान बच सकती थी. इसी शिकायत और हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर महिला सीएम की जनसभा में पहुंचकर उनसे मुलाकात करने की गुहार लगाती रही जिन्हें महिला पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर वापस भेज दिया.
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ VIDEO: जब सीएम योगी से रोते हुए मिलने पहुंची महिला, पुलिसकर्मियों ने...