हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत ढाना रोड पर एक किसान के खेत में 12 फीट लंबा अजगर निकल आया। अजगर को पकड़ने का ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया। इस दौरान अजगर ने कई बार ग्रामीण पर कई हमले भी कर दिए। राहत की बात यह रही कि युवक बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार सिंभावली के ढाना रोड पर पिछले तीन-चार दिनों से अजगर ग्रामीणों के खेतों में दिख रहा था जिसकी वजह से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त थी। गुरुवार को एक बार फिर अजगर के खेतों में दिखाई देने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़ लिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।