जब हापुड़ के लोगों ने श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का समर्थन किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के सहारे हिंदुओं को जागृत करने की एक रणनीति संघ नेताओं ने बनाई थी जिसके लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जगह-जगह हिंदू सम्मेलन करने का जिम्मा संघ के प्रचारक व कथा वाचक विजय कौशल जी को यह दायित्व सौंपा गया। यह बात वर्ष-1983 की है।
संघ प्रचारक विजय कौशल ने हापुड़ के वरिष्ठ संघ नेता व शिक्षाविद राजकृपाल जी से विचार विमर्श के बाद हापुड़ के रामलीला मैदान में एक विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया। संघ नेताओं ने मीडिया कवरेज का दायित्व हापुड़ के वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश सीमन को सौंपा। उस वक्त सीमन हिंदुस्थान समाचार (न्यूज एजैंसी) के संवाददाता थे। इस सम्मेलन में आए हुए संतों व धर्मचार्यों ने अपने भाषण में हिंदू समाज की एक जुटता पर बल दिया। अतिथियों के लिए घर-घर से भोजन के पैकेट लाए गए।
सम्मेलन में आए हुए अतिथियों ने संतों के आह्वान पर हाथ उठा कर श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति के लिए आंदोलन चलाने का समर्थन किया था। उस वक्त समाचार पत्रों ने हापुड़ में सम्पन्न हुए हिंदु सम्मेलन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606