जाग होने पर बदमाश भागे, वारदात होने से बची
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला गोपीपुरा में मौहल्लावासियों की सतर्कता के कारण ही चोरी की एक वारदात होने से बच गई और ललकार सुनकर हेलमेट धारी चार बदमाश भाग खड़े हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के गोपीपुरा में हापुड़ तहसील में कार्यरत अनिल कुमार का परिवार रहता है। गत दिनों अनिल का निधन हो गया था। अनिल की पत्नी घर का ताला लगाकर मायके गई हुई थी।
बात मंगलवार की रात की है कि दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश अनिल के घर पहुंचे। चारों बदमाश हेलमेट लगाए थे। बदमाशों ने घर के ताले तोड़ डाले और कुंदे आदि काट दिए।
ताला तोड़ने व कुदी काटने की आवाज पड़ोसियों तक पहुंच गई और उन्होंने छत से बदमाशों को ललकारा तो बदमाश स्वयं को घिरा पाकर बाइक सहित भाग खड़े हुए। अनिल के परिवारजनों ने बताया कि पुलिस को मामले से अवगत करायेगे।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
