हापुड, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी और राजनीतिक पार्टियों फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं। यदि इमरजेंसी खत्म होने के बाद पहले लोकसभा चुनाव की बात करें तो हापुड़ के टाउन हॉल में 1977 में हुए लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बीपी मौर्य के समर्थन में प्रचार करने उतरे जॉनी वॉकर और दिलीप कुमार पर लोगों ने गुस्से में जूता उछाल दिया था। दरअसल अभिनेता दिलीप कुमार देरी से आए थे जिसके चलते लोगों में काफी गुस्सा था। इमरजेंसी के कारण देशवासियों में काफी नाराजगी थी जिसके बाद कांग्रेस ने अभिनेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा लेकिन कांग्रेस की हार हुई।
यदि हापुड़ की बात करें तो टाउन हॉल में कांग्रेस प्रत्याशी बीपी मौर्य के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए आने वाले मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को आने में काफी देर हो गई थी। लोग काफी ज्यादा नाराज थे। दिलीप कुमार और जॉनी वॉकर जब मंच पर पहुंचे तो गुस्साए व्यक्ति ने उन पर जूता फेंका। जूता जोनी वोकर के पास ही जाकर गिरा। इसके बाद जॉनी वॉकर ने जूता उठाकर अपने अंदाज में कहा कि प्यारे दूसरा भी दे दो भाई। इसके बाद सभी ठहाके लगाने लगे और गुसाईं भीड़ का गुस्सा शांत हो गया। इसके पश्चात दिलीप कुमार ने मंच संभालते ही देरी से आने के लिए लोगों से माफी मांगी और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया था।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457