खुले आम शराब पी रहे थे, थम गए

0
1809







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और पिलाने वालों के विरूध्द हापुड़ पुलिस ने एक अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत पुलिस ने गुरूवार की रात को दस लोगों को धर दबोचा, जो सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूध्द दफा 34 कारवाई करते हुए थाने सें ही भूचलकों पर रिहा कर दिया। पुलिस इससे पूर्व करीब 40 लोगों को सार्वजिनक स्थान पर शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व पिलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि मेरठ तिराहा से गढ़ रोड़ फ्लाई ओवर तक सैकड़ो की संख्या में ठेले लगते है जिन पर फल व सब्जी आदि बिकती हैं। दिन छिपने के बाद दर्जनों ठेलों पर चोरी छिपे शराब का धंधा होता है और खुले आम शराब पी जाती है। मरेठ तिराहा से लेकर अतरपुरा चौपला तक खुले शराब के ठेकों के ईर्द-गिर्द खड़े ठेले वालों ने तो सारी हदें पार कर दी हैं। नागरिकों ने शराब के अवैध धंधे में लिप्त लोगों के विरूध्द कड़ी कारवाई की मांग की है।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here