हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दीवान पब्लिक स्कूल के होनहार एवं प्रतिभावान छात्र द्विज गोयल ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित देश की सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण एवं प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2022 को 71 वीं रैंक के साथ उत्तीर्ण करके विद्यालय का नाम पूरे देश में रोशन किया है । विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले होनहार एवं प्रतिभावान द्विज गोयल ने 2014-15 में दीवान पब्लिक स्कूल से ही कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उनकी इस अनूठी उपलब्धि से समस्त विद्यालय परिवार आह्लादित है।
इस अवसर पर विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ प्रधानाचार्य चारु कपूर द्वारा द्विज गोयल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा डायरेक्टर एच. एम. राउत ने मोमेंटो प्रदान कर उनकी इस अनूठी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इसके पश्चात द्विज गोयल ने अपने अनुभवों को छात्र-छात्राओं से साझा करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को ध्यानपूर्वक सुना और बड़े ही सहज स्वभाव से उनके प्रश्नों का उत्तर दिया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मेहनत एवं लगन से एक लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर जीवन में चुनौतियों का सामना कर सफलता प्राप्त की जा सकती है। द्विज गोयल विद्यालय से जुड़े ऐसे पहले छात्र हैं, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की इस प्रतिष्ठित परीक्षा को उत्तीर्ण करने में सफलता पाई है। उन्होंने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर के ऐसा अनूठा उदाहरण पेश किया है जो अन्य छात्रों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
चर्म रोग, फंगल (दाद), गंजेपन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622