
जनपद हापुड़ में बदला मौसम का मिजाज, हुई बारिश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम का मिजाज गुरुवार को बदल गया। हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि जनपद हापुड़ में बारिश होगी। बारिश होने से सुबह के समय सर्द हवाएं चलने लगी और लोगों को सर्दी का सामना करना पड़ा जिसके चलते लोगों को दोपहर के समय बारिश से राहत की उम्मीद है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है।
पिछले कुछ दिनों से दोपहर के समय तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा था। ऐसे में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि गुरुवार को बारिश हो सकती है। इसके पश्चात हापुड़ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश हुई। गुरुवार की तड़के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़, हापुड़, हाफिजपुर आदि क्षेत्रों में आसमान में बादल छा गए और बारिश होने लगी जिसके बाद सुबह करीब नौ बजे धूप भी निकल आई। लोगों को बारिश होने से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

























