हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की नई शिवपुरी में मिनी लैंड कांवेंट स्कूल के पास पिछले चार दिनों से पानी बह रहा है। नई शिवपुरी में मंगलवार की रात को पाइपलाइन फटने की वजह से लाखों लीटर पानी अब तक बर्बाद हो गया। यह पाइपलाइन मंगलवार की शाम को फटी थी जिसके बाद से पानी की बर्बादी जारी है लेकिन जल विभाग को मामले की कोई खबर ही नहीं है जिसके चलते पानी की बर्बादी मंगलवार से जारी है।
