चमरी के शमशान घाट मार्ग पर जल भराव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामलीला ग्राउंड में स्थित चमरी फाटक पर जल भराव की वजह से लोग नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे है। यह रास्ता चमरी के शमशान घाट पर जाता है। गंदे पानी में कीड़े-मकोड़े, मच्छर आदि तेजी से पनप रहे है जिनसे रोगों का खतरा मंडरा रहा है। नागरिकों का कहना है कि गंदे पानी की निकासी की जाए।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731