सड़क निर्माण के दौरान पानी की पाइपलाइन व सीवर लाइन क्षतिग्रस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अपना घर कॉलोनी में मुख्य चोराहे पर नित्या भारत गैस के सामने से एक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे ठेकेदार व उसके कर्मचारियो की लापरवाही के परिणाम स्वरूप पाइपलाइन व सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे कॉलोनीवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य शुरू हुए अभी कुछ ही समय हुआ है लेकिन ठेकेदार व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कॉलोनी मे पानी की पाइपलाइन व सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है जिसके चलते सड़क पर जलभराव व घरों के सामने सीवर के गंदे पानी जमा हो गये है जिससे कॉलोनी वासियों मे रोष व्याप्त है। लोगों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214
