हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद ने सोमवार को मोहल्ला न्यू शिवपुरी, पटेल नगर, गत्ता फैक्ट्री समेत विभिन्न मोहल्लों में गृह और जलकर वसूला। चुनाव में कर्मियों की ड्यूटी लगने के कारण वसूली नहीं हो सकती थी लेकिन चुनाव संपन्न होने के पश्चात नगर पालिका के कर्मी लौट गए। इसके बाद उन्होंने सोमवार को गृह और जलकर की रसीद लोगों के घरों तक पहुंचाई और उनसे कर वसूला।
ये भी पढ़ेःहापुड़ के ओयो होटल बने अय्याशी का अड्डा
https://ehapurnews.com/hapurs-oyo-hotel-becomes-den-of-debauchery/
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400

























