वसीमा का इंस्पायर मानक अवार्ड में चयन

0
573







वसीमा का इंस्पायर मानक अवार्ड में चयन

हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय, सालेहपुर कोटला की कक्षा आठ की छात्रा वसीमा पुत्री जनाब नज़र मौहम्मद का चयन Inspire Manak अवार्ड में हो गया है। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों में खुशी की लहर है जिनका कहना है कि छात्रा को 10,000/- रुपए की इनाम राशि सरकार द्वारा मॉडल बनाने हेतु दी जाएगी।

हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here