VIDEO: आई फ्लू होने पर ठंडे पानी से आंखों को धोएं

0
83






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इन दिनों बदलते मौसम के कारण लगातार आई फ्लू के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। यह वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने सलाह दी है कि आई फ्लू की शिकायत पर मेडिकल स्टोर से सीधे दवाई ना लें बल्कि चिकित्सक से परामर्श लेने के पश्चात ही दवाइयां ले। मेडिकल शॉप से दवाई लेने पर कई बार आंख में परेशानी भी हो सकती है। डॉ सुनील कुमार त्यागी ने सलाह दी है कि ठंडे पानी से आंखों को बार-बार धोए। आंखों को हाथ न लगाए। चिकित्सक द्वारा दी गई आई ड्रॉप के इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आप पूरी तरह ठीक हो जाएगे।
डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि ह्युमिडिटी इस दौरान ज्यादा है। ऐसे में बैक्टीरिया और फंगस पनपते हैं। यदि किसी को शिकायत होती है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं बल्कि चिकित्सक के पास जाकर वह परामर्श ले सकते हैं। सीएमओ के अनुसार हापुड़ के सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन 600 से 800 मरीज पहुंच रहे हैं। जिले में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here