वारंटी घर पर मिला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने एक वारन्टी को गिरफ्तार कर लिया।वह तारीख पर अदालत में हाजिर नही हो रहा था।आरोपी अतरपुरा का विनोद है जिसपर किसी को धमकाने का आरोप है।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586