पंजाबी समाज के युवक पर जानलेवा हमले के आरोपी न पकड़े जाने पर मेरठ में धरना व प्रदर्शन की वार्निंग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ में पंजाबी समाज के युवक पर बदमाशों द्वारा किए गए हमले के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से खफा पंजाबी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे में बदमाश गिरफ्तार नही हुए पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश मेरठ में धरना प्रदर्शन करेगा।यह चेतावनी पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने दी है।उन्होने बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरठ के पंजाबी समाज के एक युवक केशव छाबड़ा पर कुछ बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किया था जिसके आरोपी अभी तक नही पकडे गये है।पंजाबी समाज ने सांसद अरुण गोविल, विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया के साथ मिलकर एसपी से मुलाकात की और बदमाशों को पकड़वाने की मांग की परंतु बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे बदमाशों की गिरफ्तारी ने होने के विरोध में पूरे मेरठ के पंजाबी समाज ने समाज के साथ पीड़ित के घर शर्मा नगर से एसएसपी आवास vतक सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति परिवारजन समाज के वरिष्ठ जन व्यापारी भाइयों ने पैदल मार्च किया और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अपनी मांग एसएसपी मेरठ विपिन टांडा जी के सामने रखी प्रवीण सेठी ने कहा कि अगर 72 घंटे के अंदर पुलिस प्रशासन बदमाशों को गिरफ्तार नहीं करता तो पूरे उत्तर प्रदेश का पंजाबी समाज एकत्रित होकर मेरठ में धरना प्रदर्शन करेगा।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700