हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गांव सिमरोली के पास गाड़ी की साइड लगने पर कार चालकों में विवाद हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर मौजूद राहगीरों ने कार सवारों को समझाया और मामला शांत कराने का प्रयास किया जिसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार चालकों को समझाया.
बता दें कि मामला शनिवार की शाम का है जब राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर भारी जाम की वजह से वाहन सड़कों पर रेंग रहे थे. इसी दौरान एक गाड़ी में अन्य गाड़ी ने साइड मार दी जिसके चलते कार चालक आग बबूला हो गया और दोनों में जुबानी जंग तेज हो गई. इससे यातायात भी प्रभावित होने लगा. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को शांत कराया.