हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के औद्योगिक क्षेत्र धीरखेड़ा में बदमाश एक व्यापारी के मुनीम से तमंचे के बल पर लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए। लूटपाट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पक्का बाग का एक दलाल धीरखेड़ा के एक आटा मिल में गेहूं सप्लाई करता है। दलाल ने अपने एक मुनीम को उगाही के लिए मंगलवार को धीरखेड़ा भेजा। मुनीम लाखों रुपए का भुगतान लेकर जैसे ही स्कूटी से जाने लगा तो आटा मिल से कुछ कदमों की दूरी पर बदमाशों ने मुनीम को घेर लिया और तमंचे के बल पर लाखों रुपए से भरा नोटों का थैला झपट लिया और स्कूटी लूट ली। बाद में स्कूटी बिजली घर के पास बदमाश फेंक गए। व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज करने हेतु पुलिस को तहरीर नहीं दी है परन्तु उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट पर चिन्ता व्यक्त की है।
