हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद/अमित/ अशोक (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जनपद हापुड़ में शुक्रवार आज सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया। कई पोलिंग बूथों पर तो मतदाता 6:45 बजे ही अपने मत का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए और 7 बजते ही वोट डालकर अन्य लोगों से भी मत का प्रयोग करने की अपील की।
कुल 1048 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना:
हापुड़ मेरठ, धौलाना गाजियाबाद और गढ़मुक्तेश्वर अमरोहा लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 1048 पोलिंग पार्टियों को गुरुवार को जनपद हापुड़ में रवाना किया गया। धौलाना विधानसभा में 281, हापुड़ में 397 और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए 270 पोलिंग पार्टियां भेजी गई है। एक पोलिंग पार्टी में चार मतदान कर्मी शामिल हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव शुरू हो चुका है। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी सभी मतदाताओं से मत का प्रयोग करने की अपील की है।
34 प्रत्याशी मैदान में:
आपको बताते चलें कि तीनों सीटों पर कुल 34 प्रत्याशी मैदान में है। हापुड़ मेरठ लोकसभा सीट पर आठ, धौलाना गाजियाबाद सीट पर 14 और अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर सीट पर 12 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 11.57 लाख मतदाता करेंगे। जनपद हापुड़ में सुबह 7:00 मतदान शुरू हुआ जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा। ई हापुड़ न्यूज़ की आपसे अपील है कि आप भी अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761