पिंक स्कूटी रैली से मतदाताओं को किया जागरुक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से सोमवार को हापुड़ में महिला, पुलिस, महिलाओं व छात्राओं ने पिंक स्कूटी रैली निकाली। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर किया। मतदाता जागरुक रैली कलैक्ट्रेट से शुरु होकर नगर पालिका परिषद हापुड़ के परिसर में समाप्त हुई। रैली में शामिल महिलाएं हाथों में तख्तियां लिए थी। जिन पर मतदान अवश्य करें, के नारे लिखे थे। रैली में शामिल महिलाओं ने मतदाताओं का हाथ हिला कर अभवादन स्वीकार किया।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093