वीवीपैट मशीन खराब होने से मतदाताओं को हुई परेशानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ शहर के बूथ संख्या 97 (प्राथमिक विधालय चमरी विकास क्षेत्र) में ईवीएम मशीन की वीवीपैट मशीन के अचानक खराब हो जाने से बूथ पर खड़े मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसे ही घटना की जानकारी INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं को मिली। INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने तुरंत मतदान केंद्र पर पहुंचकर प्रशासन अधिकारी और निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से कड़ी आपत्ति जताई। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मांग की हैं कि खराब पड़ी वीवपेट मशीन के बदले न्यू वीवीपैट मशीन लगाई जाए। साथ ही मतदाताओं का जो 2 घंटे का समय खराब रहा। उस के लिए मतदाताओं को अतिरिक्त समय दिया जाएं। पुलिस प्रशासन और निर्वाचन अधिकारियों ने विश्वास दिलाया हैं कि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा हैं। इस दौरान गौरव गोयल, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, नवराज सिंह, राजा भैया मौजूद रहे।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600