हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : नगर पालिका परिषद पिलखुवा के वार्ड नम्बर-11 के मौहल्ला चमनपुरी के नागरिक सुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे है। चमनपुरी में नाली, खड़ंजे का निर्माण न होने से गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। गंदा पानी सड़क पर खड़ा है और मच्छरों व गंदगी से लोग परेशान है। लोग वायरल से पीड़ित है।
नागरिकों का कहना है कि नाली व खड़ंजा निर्माण की मांग को लेकर कई प्रार्थना पत्र परिषद के दफ्तर में दिए जा चुके है और जन प्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई है, परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है। नागरिकों ने धरना, प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ेः-एक और अवैध कालोनी का नक्शा हाथ लगा
SIMS CONGRATULATES 2019 BATCH STUDENTS FOR EXCELLENT RESULT, MD/MS RESULT 100% PASS
