VIDEO: शासन के आदेशों का उल्लंघन, जमकर हो रही हो ओवरलोडिंग

0
142






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : शासन चाहे कितने भी आदेश दे ले लेकिन उसका धरातल पर असर बहुत कम नजर आता है. शासन के आदेश के बाद कुछ दिनों के लिए अधिकारी और कर्मचारी एक्टिव मोड में नजर आते हैं लेकिन धीरे-धीरे वापस से लापरवाही भरी तस्वीर शुरू होने लगती है. ऐसी तस्वीर नजर आई राष्ट्रीय राजमार्ग 9 की जहां पर रविवार को हापुड़ से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते पर छिजारसी टोल टैक्स पार करने के बाद ओवरलोड वाहन नजर आया जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है. बता दें कि हाईवे पर इस तरह के वाहन प्रतिबंधित हैं लेकिन उसके बावजूद भी इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है जिससे किसी भी समय हादसा होने का खतरा मंडराता रहता है.

ऐसे में हाईवे पर गश्त करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों की पोल खुलती नजर आ रही है. आपको बता दें कि शासन ने सख्त आदेश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में ओवरलोडिंग ना हो लेकिन शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही है. ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here