लॉकडाउन (Lockdown) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कराना जनपद हापुड़ में प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। लगातार बैंकों के बाहर भारी संख्या में लोग एक मीटर की दूरी को ध्यान में रखकर कतार लगाने की जगह सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हैं जिसके चलते मैदान में उतरे प्रशासन ने बैंक ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया।
जनधन बैंक अकाउंट (Jandhan Bank Account) में सरकार द्वारा पैसे ट्रांसफर होने की सूचना पर भारी संख्या में लोग बैंको के बाहर जमा हो गए। ततारपुर में कई जगह लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर इक्ट्ठा हो गए। जैसे ही प्रशासन को इसकी भनक लगी तो मौके पर पहुंचकर देहात पुलिस ने लोगों को एक मीटर दूरी बनाने को कहा और कुछ लोगों को डांटा भी। रेलवे रोड, पक्का बाग पर मौजूद बैंक का भी यही हाल था जहां पैसा निकालने आई महिलाएं इन नियमों को भूल गई। जब बैंकों में भीड़ लगी होने की सूचना पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार सिंह को मिली तो उन्होंने सिटी कोतवाल अवनीश गौतम को तथा महिला थाना प्रभारी को वायरलेस सेट पर सूचित करते हुए भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कतार में लगाने के आदेश दिए। साथ ही कहा यदि कोई लापरवाही करे तो उससे सख्ती से निपटने जाए।



























