“किसी भी हाल में नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं”: इंस्पेक्टर नीरज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के थाना प्रभाररी निरीक्षक नीरज कुमार ने शनिवार को क्षेत्र के गांव बदरखा में एक बैठक की। ग्रामीणों के साथ हुई इस बैठक में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी स्थिति में नियमों का उल्लंघन, गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं गढ़ बॉर्डर के समीप बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव बिहुनी में हुई गोकशी के मामले में भी थाना प्रभारी ने सख्त रुख अपनाया और कहा कि यदि कोई इस मामले में लिप्त है तो वह खुद को पुलिस के हवाले कर दे। जांच के बाद यदि कोई पाया जाता है तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। कड़े शब्दों में थाना प्रभारी ने अपनी बात को रखते हुए सरकार की प्राथमिकताएं गिनाई और कहा कि गोकशी जैसी घटनाओं से लोगों की भावना आहत होती है। ऐसे में कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस नहीं छोड़ेगी। पुलिस दिन-रात जांच कर रही है और जो भी मामले में लिप्त होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ थाना प्रभारी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस तथा उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सीधे मामले की जानकारी दें। जानकारी देने वाले कई पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से अपील की कि जांच में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी स्थिति में नियमों का उल्लंघन न करें।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
