हापुड़ रामलीला के प्रधान पद पर विनोद वर्मा निर्वाचित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री रामलीला समिति हापुड़ के प्रधान पद के लिए रविवार को सम्पन्न हुए चुनाव में सर्वसम्मति से विनोद वर्मा को तीन वर्ष के लिए प्रधान चुन लिया गया। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता अनिल आजाद ने उनके निर्वाचन की घोषणा की। इस अवसर पर व्यापारी नेता ललित अग्रवाल और निवर्तमान प्रधान रविंद्र गुप्ता, सुयश वशिष्ठ, बिजेंद्र गर्ग लोहे वाले, सांसद प्रतिनिधि अशोक बबली, संजय यादव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
