हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव काठीखेड़ा स्थित काली नदी में सोमवार को अचानक मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत की स्थिति बन गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए जो कि नदी के पास जाने से कतरा रहे हैं। गांव निवासी राकेश मुकद्दम ने बताया कि सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण खेतों पर काम करने के लिए जा रहे थे। तभी उन्होंने नदी किनारे एक अजगर देखा जिसे बाहर निकलते हुए देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। काली नदी के पास जाने से ग्रामीण डर रहे हैं।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
