चितौली अंडर पास में जलभराव से ग्रामीण परेशान
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ देहात के गांव चितौली रोड पर बाईपास अंडरपास के नीचे पानी भरा रहने से कई गांव के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक के हापुड जिला अध्यक्ष देवेंद्र बाना ने हापुड़ प्रशासन को अवगत कराते हुए बताया कि अंडरपास के नीचे पानी भरने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों व नगर में जाने वाले सभी लोगों को बाईपास अंडरपास के नीचे पानी भरा होने के कारण आना जाना दुर्भर हो रहा है व पानी में गिरने के कारण चोटिल हो रहे है और हर वक्त जोखिम बना रहता है। जल्द ही समस्या का निवारण न होने पर संगठन धरना देने के लिए बाध्य होगा।
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर