जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण धरने पर बैठे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के समीप के गांव मुरादपुर में शिव मंदिर के पास जलभराव की वजह से ग्रामीण बेहद परेशान हैं जिन्होंने कई बार संबंधित विभाग से मामले की शिकायत की लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। सोमवार को क्षेत्रवासी मजबूरन धरने पर बैठ गए और मांग की मामले का स्थाई समाधान निकाला जाए और इस जल भराव की समस्या से उन्हें निजात मिले। मामले की जानकारी मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया।
क्षेत्रवासी पिछले लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि जलभराव की समस्या से उन्हें निजात दिलाई जाए। क्षेत्र में पानी भरा होने की वजह से काफी ज्यादा परेशानी होती है। यहां बीमारियां पनप रही है और लोग बीमार हो रहे हैं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264

