मिट्टी से भरे तीन डंपरों को ग्रामीणों ने रोका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी का खनन जारी है। ऐसे में क्षेत्रवासी बेहद नाराज हैं जिन्होंने शुक्रवार को मिट्टी से भरे तीन डंपरों को रोका और पुलिस को मामले से अवगत कराया। बताया जा रहा है कि मिट्टी से भरे डंपर अवैध रूप से खनन करते हैं जो कि धूल उड़ाते हुए जाते हैं और सड़क भी इन डंपरों की वजह से क्षतिग्रस्त हो रही है। इन डंपरों को नौसिखिए चलाते हैं जिसकी वजह से सड़क हादसे की संभावना भी बढ़ जाती है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

